जापान में भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन, छह लोग लापता..

तोक्यो, 10 जुलाई । दक्षिण-पश्चिम जापान में मूसलाधार बारिश से बाढ़ आने और भूस्खलन होने के कारण सोमवार को कम से कम छह लोग लापता हो गए। क्युशु और चुगोकु क्षेत्रों में सप्ताहांत से हो रही बारिश के कारण कई नदियों में बाढ़ आ गयी है और भूस्खलन की भी खबरें हैं जिसके कारण सड़कें अवरुद्ध हो गयी हैं, ट्रेन की आवाजाही पर असर पड़ा है तथा कुछ इलाकों में जल आपूर्ति बाधित हुई है।
जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने फुकुओका और ओइता प्रांतों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है तथा नदी के तट पर तथा पर्वतीय इलाकों में रह रहे लोगों से अत्यधिक सतर्कता बरतने की अपील की है। संवेदनशील इलाकों में रह रहे 17 लाख से अधिक निवासियों से सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह किया गया है। दमकल और आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि कम से कम छह लोग लापता हैं। जापान के सरकारी प्रसारणकर्ता ‘एनएचके टेलीविजन’ पर प्रसारित फुटेज में उफान पर बह रही यामाकुनी नदी का पानी ओइता प्रांत के याबाकेई शहर में एक पुल के ऊपर से बहता दिख रहा है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal