अमेरिकी सेना के ड्रोन हमले में मारा गया इस्लामिक स्टेट का नेता उसामा अल-मुहाजिर..

वाशिंगटन, 10 जुलाई। यूएस सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) ने घोषणा की कि अमेरिकी सेना ने पूर्वी सीरिया में ड्रोन हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नेता उसामा अल-मुहाजिर को मार गिराया है।
सेंटकॉम कमांडर जनरल माइकल कुरिल्ला ने रविवार को कहा कि मुजाहिर सात जुलाई को किए गए हमले में मारा गया।
कमांडर जनरल कुरिल्ला ने कहा कि यह हमला एमक्यू-9 रीपर ड्रोन से किया गया। सेंटकॉम पूरे क्षेत्र में आईएस के सफाये के लिए प्रतिबद्ध है। आईएस केवल एक क्षेत्र के लिए नहीं बल्कि बड़े स्तर पर खतरा बनकर उभरा है। सेंटकॉम ने साफ किया है कि इस हमले में किसी भी नागरिक को क्षति नहीं पहुंची है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal