केदारनाथ मार्ग पर जंगल में उप्र के चार कांवड़िए रास्ता भटके, सकुशल रेस्क्यू..

रुद्रप्रयाग, 13 जुलाई । उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के चार कांवड़िए देर रात्रि पौराणिक केदारनाथ मार्ग के जंगल में रास्ता भटक गये। जिन्हें एसडीआरएफ ने कुशलतापूर्वक रेस्क्यू कर त्रिजुगीनारायण पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक देर रात्रि थाना सोनप्रयाग से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि केदारनाथ पौराणिक मार्ग पर बुलंदशहर निवासी चार कांवड़िए जौनी सिंह (51), कौशल प्रधान (45), राजपाल सिंह (55), कृष्ण कुमार (33) रास्ता भटक गए हैं। सूचना पर टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मूसलाधार बारिश, अंधकार और घने जंगल में कई किलोमीटर पैदल चलकर तलाशी अभियान चलाया। जंगल में सभी कांवड़ियों को ढूंढ निकाला गया। चारों कांवड़ियों को रेस्क्यू कर सकुशल त्रिजुगीनारायण काली कमली धर्मशाला पहुंचाया गया। कावड़ियों ने बताया कि वे उत्तरकाशी से पंवाली कांठा मार्ग से होते हुए केदारनाथ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रात्रि होने के कारण जंगल में रास्ता भटक गये।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal