लिफ्ट दुर्घटना मामले में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज..

मुंबई, 13 जुलाई। मुंबई मानखुर्द इलाके में लिफ्ट दुर्घटना में 10 साल के लड़के की मौत के मामले में सोसाइटी के 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन जारी है। हालांकि अभीतक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि 7 जून को मानखुर्द इलाके के लल्लूभाई कंपाउंड में स्थित सुप्रभात सोसाइटी में लिफ्ट दुर्घटना में रुद्र बरहाटे (10) की मौत हो गई थी। इस मामले की शिकायत रुद्र की मां प्रियंका ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समक्ष की थी। मामले की छानबीन कर सुप्रभात हाउसिंग सोसायटी के सचिव, कमेटी मेंबर, कोषाध्यक्ष समेत लिफ्ट ठेकेदार और टेक्नीशियन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस अधिकारी ने नाम का उल्लेख न करने की शर्त पर बताया कि ‘हमें एफआईआर दर्ज करने में एक महीना लग गया क्योंकि हम इस बात का सबूत पाने के लिए जांच कर रहे थे कि बच्चे की मौत आरोपितों की लापरवाही के कारण हुई।’
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता प्रियंका बरहाटे ने बताया कि उनकी सोसाइटी की लिफ्ट 6 जून से खराब थी लेकिन खराब लिफ्ट की मरम्मत का ध्यान नहीं दिया गया। जिसकी वजह से उनके बेटे की मौत हो गई। उन्होंने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal