भूमि प्रबंधन और प्रशासन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ को मिला प्रतिष्ठित ‘भूमि सम्मान’…

नई दिल्ली, । छत्तीसगढ़ को भूमि प्रबंधन और प्रशासन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मंगलवार को यहां प्रतिष्ठित ‘भूमि सम्मान’ से नवाजा गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज यहां विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ सचिव (राजस्व) नीलम नामदेव एक्का, महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक स्टाम्प किरण कौशल और निदेशक भूमि अभिलेख रमेश शर्मा को यह पुरस्कार प्रदान किया।
राष्ट्रपति ने डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम (डीआईएलआरएमपी) के तहत भूमि अभिलेखों और अभिलेखागार के आधुनिकीकरण तथा ग्राम मानचित्रों के डिजिटलीकरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला कलेक्टर पदुम सिंह अल्मा और सरगुजा जिला कलेक्टर कुंदन कुमार को उनकी टीम के साथ पुरस्कार दिये। समारोह में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, और केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल और भूमि संसाधन विभाग,ग्रामीण विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव सोनमणि वोरा उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस उपलब्धि के लिए राज्य के राजस्व विभाग तथा सरगुजा और बेमेतरा जिला प्रशासन को बधाई दी। डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम (डीआईएलआरएमपी) के तहत राज्य में भूमि प्रबंधन से संबंधित 95 प्रतिशत कार्य पूरे हो चुके हैं। इसी प्रकार राज्य के सरगुजा एवं बेमेतरा जिले में भूमि प्रबंधन, भू-अभिलेखों का डिजिटलीकरण, पंजीयन कार्यालय से समन्वय, मॉडल रिकार्ड रूम की स्थापना से संबंधित चार घटकों में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ये दोनों जिले भूमि प्रबंधन में देश के शीर्ष जिलों में शामिल है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal