शुभंकर शर्मा लगातार तीसरे दिन शीर्ष 10 में...

होयलेक (लिवरपूल), 23 जुलाई । भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने दुनिया के चोटी के खिलाड़ियों को कड़ी चुनौती देते हुए 151 ओपन मेजर टूर्नामेंट में लगातार तीसरे दिन शीर्ष 10 में अपना स्थान बरकरार रखा।
शुक्रवार को अपना 27 वां जन्मदिन मनाने वाले शुभंकर का कुल स्कोर तीन अंडर है और वह संयुक्त नौवें स्थान पर हैं। दूसरे दौर के बाद उनका स्कोर चार अंडर था। इस भारतीय खिलाड़ी ने पहले दौर में 68, दूसरे दौर में 71 और तीसरे दौर में 70 का कार्ड खेला। उनका कुल स्कोर अब तीन अंडर 209 है। तीसरे दौर में जॉन रहम ने बेहतरीन खेल दिखाया तथा आठ अंडर 63 का कार्ड खेलकर नया कोर्स रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने आठ बर्डी लगाई और एक भी बोगी नहीं की।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal