Monday , November 24 2025

पीएमके के पूर्व पदाधिकारी की हत्या के मामले में एनआईए ने तमिलनाडु में कई जगहों पर तलाशी ली….

पीएमके के पूर्व पदाधिकारी की हत्या के मामले में एनआईए ने तमिलनाडु में कई जगहों पर तलाशी ली….

चेन्नई,। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारियों ने तमिलनाडु के तंजावुर जिले के तिरुभुवनम में पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के पूर्व पदाधिकारी रामलिंगम की 2019 में हुई हत्या के सिलसिले में रविवार सुबह राज्य में कई जगहों पर तलाशी ली। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

शहर में धर्मांतरण की कथित कोशिशों को लेकर सवाल उठाने के कुछ ही घंटों बाद लोगों के एक समूह ने रामलिंगम की हत्या कर दी थी। एनआईए ने हत्या के कुछ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मामले से जुड़े कुछ संदिग्ध फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एनआईए ने रविवार को मदुरै, तंजावुर, तिरुनेलवेली और मयिलादुथुरई सहित अन्य जिलों में कई जगहों पर तलाशी ली। सूत्रों ने कार्रवाई के संबंध में विस्तार से जानकारी नहीं दी।

सियासी मियार की रिपोर्ट