Tuesday , September 24 2024

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 182 अंक लुढ़का….

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 182 अंक लुढ़का….

नई दिल्ली, 28 जुलाई वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेत के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट का दौर जारी है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स अभी 181.59 अंक यानी 0.27 फीसदी लुढ़ककर 66,085.23 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सजेंच (एनएसई) का निफ्टी भी 36.30 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 19,623.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयर में गिरावट है, जबकि 13 शेयरों में तेजी देखी जा रही है। आज के कारोबार में अधिकांश इंडेक्स लाल निशान में दिख रहे हैं। निफ्टी पर सिर्फ एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं, जबकि बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा इंडेक्स लाल निशान में हैं। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले गुरुवार को सेंसेक्स 440 अंक लुढ़ककर 66,266 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 118 अंक की गिरावट के साथ 19,659 के स्तर पर बंद हुआ था।

सियासी मियार की रिपोर्ट