Tuesday , September 24 2024

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 67 हजार के करीब…

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 67 हजार के करीब…

नई दिल्ली, 11 सितंबर। एशियाई बाजारों पर दबाव के बावजूद घरेलू शेयर बाजार आज लगातार सातवें कारोबारी दिन भी मजबूती के साथ आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी।

शुरुआती कारोबार में बाजार में मामूली उतार चढ़ाव होता भी नजर आया, लेकिन आधे घंटे के बाद ही शेयर बाजार में लगातार खरीदारी होने लगी। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.50 प्रतिशत और निफ्टी 0.56 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी पोर्ट्स, अपोलो हॉस्पिटल, विप्रो, एचडीएफसी लाइफ और अडाणी इंटरप्राइजेज के शेयर 3.86 प्रतिशत से लेकर 1.48 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, कोल इंडिया, सिप्ला, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, इंडसइंड बैंक और आयशर मोटर्स के शेयर 0.34 प्रतिशत से लेकर 0.01 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,998 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,302 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 696 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 27 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 3 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 43 शेयर हरे निशान में और 8 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 208.82 अंक की तेजी के साथ 66,807.73 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में इस सूचकांक की चाल में उतार-चढ़ाव होता रहा। लेकिन इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर ये सूचकांक तेजी से ऊपर की ओर चढ़ने लगा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 330.64 अंक की मजबूती के साथ 66,929.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 70.05 अंक की बढ़त के साथ 19,890 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। पहले आधे घंटे तक उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद इस सूचकांक को भी लिवाली का सपोर्ट मिला, जिससे इसकी चाल में भी तेजी आ गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 111.35 अंक की तेजी के साथ 19,931.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 113.75 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 66,712.66 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 60.20 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की मजबूती के साथ 19,880.20 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 333.35 अंक यानी 0.50 प्रतिशत मजबूत होकर 66,598.91 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 92.90 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,819.95 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

सियासी मीयर की रिपोर्ट