संवेदनशील एसपी हत्यारोपियों पर करें कार्यवाही…

चित्रकूट,। वो दादू हैं, दबंग हैं, हत्यारोपी हैं। हत्या का मुकदमा खत्म करने को दबाव बना रहे हैं। आये दिन फोन पर गाली-गलौज कर दहशत का माहौल बना रहे हैं।ये मामला है मानिकपुर थाना क्षेत्र के सरैंया चैकी के गढचपा गांव का। महिलाओं के लिए खासतौर पर संवेदनशील पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला से गढचपा गांव के वृद्धा-विधवा/पीडिता कृष्णा देवी ने एसपी से लगाई गुहार में कहा कि गांव के दबंगों ने उसके पति बब्बू की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। अब आरोपी बच्चों की जान के पीछे पडे हैं। मुकदमा खत्म करने का दबाव बना रहे हैं। थाना प्रभारी मानिकपुर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही से कतरा रहे हैं। आरोपी खुलेआम धमकी दे रहे हैं कि उसके पति जैसा हाल बच्चों का भी कर देंगे।पीडिता कृष्णा देवी पत्नी स्व बब्बू ने एसपी को सौंपे पत्र में कहा कि दस अगस्त को दबंग शिवम पुत्र कल्लू ने फोन पर उसे जान से मारने की धमकी दी है। 11 अगस्त को मानिकपुर थानाध्यक्ष को दबंगों की धमकी बाबत पत्र सौंपा था। थानाध्यक्ष के कोई कार्यवाही न करने से दबंगों के हौसले और बुलंद हैं। पीडिता ने बताया कि 11 नवम्बर 2017 को गांव के अशोक उर्फ मोहर आदि ने पति की हत्या कर दी थी। आरोपी के पुत्र शिवम ने दस अगस्त को फोन से उसके पुत्र गनेश को गाली-गलौज कर कहा कि तुम्हारे बाप की भांति तुम्हारी भी हत्या कर दी जायेगी, मुकदमा वापस न लिया तो। इसकी रिकार्डिंग पीडिता के पास मौजूद है। पीडिता ने खासतौर पर पीडित महिलाओं के लिए संवेदनशील पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। आरोपियों की जमानत रद्द कराकर जेल भेजा जाये।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal