मारकुण्डी पुलिस ने दो के कब्जे से पकडे तमंचे…

चित्रकूट, । पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ मऊ राज कमल की देखरेख में थानाध्यक्ष मारकुण्डी मनीष कुमार की टीम ने दो लोगों के कब्जे से दो तमंचे व कारतूस बरामद कर गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दबोचे आरोपियों में अरमान उर्फ इदरीश पुत्र तौहीद निवासी कृषि विभाग केन्द्र बाईपास मझगवां जिला सतना मप्र व छोटू उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र चुनबाद उर्फ बलराम निवासी मोहल्ला नई बस्ती समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे कस्बा मझगवां जिला सतना मप्र हैं। इनका आपराधिक इतिहास भी है। विभिन्न थानों में इनके खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। टीम में थानाध्यक्ष मारकुण्डी मनीष कुमार, दरोगा प्रभाशंकर सचान, सिपाही सचिन यादव व कमलेश यादव शामिल रहे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal