शातिर चोरों ने दुकान में कर दी 15 लाख की चोरी…

मथुरा, । चोरों ने बेहद शातिराना अंदाज में दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दुकान में चोरी हुई है इस बात की जानकारी दुकान के मालिक को सुबह तब हुई जब वह दुकान खोलने पहुचा। दुकानदार का कहना है कि चोरी करीब 15 लाख रुपये का सामान और नकदी चोरी कर ले गये हैं। घटना थाना हाईवे क्षेत्र में लाजपत नगर मोड की है। यहां कारोबारी राजकुमार अग्रवाल की दुकान है। दुकान के पीछे एक बिल्डिंग में निर्माण कार्य चल रहा है। इसी और से चोर दुकान की छत पर चढ गये और दुकान की छत पर लगे टट्ट को काट कर दुकान के अंदर प्रवेश कर गये। चोरों को इस बात की जानकारी थी कि सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इस लिए वह चोरी की वारदात के बाद सीसीटीवी की डीवीआर भी निकाल ले गये। चोरी की इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में आक्रोष है। चोरी की घटना का पता लगते ही बडी संख्या में दुकानदार और व्यापारी नेता मौके पर पहुंच गये और घटना पर नाराजगी जताई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआइना करने के बाद घटना के खुलासे का आष्वासन दिया है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal