Tuesday , September 24 2024

आवारा पशु बर्बाद कर रहे किसानो की खड़ी फसल..

आवारा पशु बर्बाद कर रहे किसानो की खड़ी फसल..

जौनपुर, 12 सितंबर। छुट्टा मवेशियों से ष्षाहगंज तहसील क्षेत्र के शाहगंज, खुटहन, सुईथाकलां तीनो विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले किसान बेहद पीडि़त है। जबकि सड़क मार्ग पर छोटे बड़े वाहनों से यात्रा करने वालों के लिए भी खतरनाक साबित हो रहे है। आएदिन दो और चार पहिया वाहन आवारा मवेशियों से रात के समय टकरा कर बुरी तरह घायल होते रहते है!कभी कभी आवारा मवेशियों की आपसी भिड़ंत दिन के समय होने पर वाहनों से अचानक

कारण लोग बुरी तरह घायल होते देखे गये है। आवारा मवेशियों की झुण्ड की झुण्ड तहसील क्षेत्र के जिस किसान के खेतोँ मे प्रवेश करती है हरी भरी लहलहाती फसल चंद घंटो मे बर्बाद हो जाती है!किसानो, मजदूरों का कहना है कि दिन के समय तो हम रोजी रोटी की तलाश मे घरों से निकल जाते है घर परिवार के लोग किसी प्रकार दिन मे कुछ रखवाली करलेते है! रात के समय हम रखवाली तो करते है लेकिन दिन की थकावट के कारण नींद आना स्वाभाविक है,ऐसे मे आवारा पशुओं का झुण्ड फसलों को चरते हुए निकल जाता है, हम किसान करें तो क्या करें किसी अधिकारी को तो हम जानते है और ना ही उनतक हम आसानी पहुंच सकते है!ऐसे मे हम फसलों की रखवाली जहाँ तक बन पड़ेगा करने का प्रयास करते है। जबकि अक्सर किसान अपने ग्राम प्रधानों से आवारा मवेशियों से निजात दिलाने के विषय मे कहा जाता है लेकिन प्रधानो द्वारा उसे अनसुना कर दिया जाना आम बात है। उल्टा सरकार को कोसते हुए किसान को संतुष्ट करने का प्रयास करते है ।

सियासी मियार की रिपोर्ट