Tuesday , September 24 2024

घर बैठे कमाई का सपना दिखाकर युवती से 14 लाख ऐंठे…

घर बैठे कमाई का सपना दिखाकर युवती से 14 लाख ऐंठे…

नोएडा, साइबर अपराधी ने पार्ट टाइम नौकरी कर घर बैठे लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर बेरोजगार युवती से 14 लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपी ने टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर ठगी की। युवती की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जौनपुर निवासी शैफाली गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर-120 स्थित आरजी रेजीडेंसी सोसाइटी में रह रहती हैं। वह बीएससी ग्रेजुएट हैं और बतौर सॉफ्टवेयर डेवलपर काम करती हैं। उनके मोबाइल में 24 जून 2023 को व्हाट्सऐप पर नौकरी का मैसेज आया। उनके पास टेलीग्राम ऐप के एक ग्रुप का लिंक भी आया। लिंक ओपन करने पर उनको ग्रुप में जोड़ दिया गया। यहां उसे कुछ टास्क मिले, जिसे पूरा करने पर उसके खाते में कुछ रकम ट्रांसफर की गई। विश्वास जीतने के बाद जालसाजों ने उनको प्रीपेड टास्क पूरा कर तीन गुना मुनाफा कमाने का झांसा दिया। ठगों ने झांसे में लेकर उनसे विभिन्न बैंक खातों में धीरे-धीरे करके 14 लाख 15 हजार 710 रुपये ट्रांसफर करा लिए। लगातार धनराशि की मांग किए जाने के चलते उनको ठगी का अहसास हुआ। युवती ने जब पैसे वापस मांगे तो उसे ग्रुप से बाहर कर दिया गया और आरोपियों ने नंबर बंद कर लिया।

सियासी मीयर की रिपोर्ट