डॉलर के मुकाबले रुपया तेजी के साथ खुला, 7 पैसे की हुई बढ़त..

नई दिल्ली, 18 सितंबर । डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। रुपये के सीमित दायरे में कारोबार करने की वजह कच्चे तेल की कीमत में तेजी और अमेरिकी मुद्रा का मजबूत होना है। इसका सीधा असर रुपये के भाव पर देखा जा रहा है। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया 83.09 के स्तर पर खुला। पिछले सत्र के मुकाबले इसमें 7 पैसे की बढ़त देखी गई थी। शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में 83.13 का स्तर छुआ। शुक्रवार के सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे गिरकर 83.16 पर बंद हुआ।
डॉलर इंडेक्स में मजबूत
दुनिया की छह करेंसी के मुकाबले डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 105.27 अंक पर है। हालांकि, यह 0.04 प्रतिशत गिरकर 105.27 अंक पर कारोबार कर रहा है। कच्चे तेल का वेंचमार्क ब्रेंटमार्क 0.40 प्रतिशत चढ़कर 94.31 डॉलर प्रति बैरल पर काम कर रहा है।
निर्यात में गिरावट
अगस्त में भारत के निर्यात में 6.86 प्रतिशत की गिरावट हुई है और यह 34.48 अरब डॉलर पर आ गया है। पिछले साल से 37.02 अरब डॉलर पर था। आयात भी 5.23 प्रतिशत गिरकर 58.64 अरब डॉलर रहा है। अगस्त 2022 में ये 61.88 अरब डॉलर था। साथ ही ताजा डेटा के मुताबिक, भारत का फॉरेक्स रिजर्व 4.992 अरब डॉलर गिरकर 593.904 अरब डॉलर रह गया है।
आज के कारोबारी सत्र में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 174.33 अंक या 0.26 प्रतिशत गिरकर 67,664.30 पर और एनएसई निफ्टी 42.15 अंक या 0.21 प्रतिशत गिरकर 20,150.20 पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और उनकी ओर से 164.42 करोड़ से शेयर खरीदे गए थे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal