एर्दोआन और मस्क ने तुर्किये में टेस्ला का कारखाना स्थापित करने पर की चर्चा..

इस्तांबुल, 18 सितंबर। तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क से न्यूयॉर्क में मुलाकात की और उनसे तुर्किये में एक कारखाना स्थापित करने को लेकर चर्चा की।
एर्दोआन संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका में हैं।
तुर्किये के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान अनुसार, मस्क की अंतरिक्ष अन्वेषण कंपनी स्पेसएक्स और तुर्किये के अंतरिक्ष कार्यक्रम के बीच संभावित सहयोग पर भी चर्चा की गई।
बयान में कहा गया, एर्दोआन ने मस्क से कहा कि तुर्किये कृत्रिम मेधा और स्पेसएक्स की उपग्रह इंटरनेट सेवा स्टारलिंक पर सहयोग का स्वागत करेगा। वहीं मस्क ने कहा कि स्पेसएक्स तुर्किये में स्टारलिंक की पेशकश के लिए आवश्यक लाइसेंस हासिल करना चाहता है।
बैठक में शामिल हुए तुर्किये के उद्योग एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मेहमत फातिह कासिर ने कहा कि मस्क ने तुर्किये को
‘ टेस्ला निवेश के लिए सबसे महत्वपूर्ण उम्मीदवारों में से एक’’ बताया।
उन्होंने बताया कि एर्दोआन और मस्क ने तुर्किये के सशस्त्र हवाई ड्रोन कार्यक्रम पर भी चर्चा की।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal