मोबाइल इंटरनेट सेवाओं की उपलब्धता को लेकर निजी दूरसंचार कंपनी को मणिपुर सरकार का नोटिस..

इंफाल। मणिपुर सरकार ने मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित रखे जाने के उसके आदेश के बावजूद 20 सितंबर को चुराचांदपुर और पड़ोसी बिष्णुपुर जिले के कुछ क्षेत्रों में इन सेवाओं की उपलब्धता को लेकर एक निजी दूरसंचार कंपनी को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अब भी निलंबित हैं।
अधिकारी ने बताया कि आयुक्त (गृह) टी रणजीत सिंह ने इंफाल में एयरटेल के मुख्य तकनीकी अधिकारी आशीष बंसल को बृहस्पतिवार को लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘यह सेवा प्रदाता की ओर से एक गंभीर चूक है और इस चूक के कारण विभिन्न सोशल मीडिया मंच पर भड़काऊ एवं उकसाने वाली क्लिप एवं संदेश प्रसारित होने की आशंका है जिससे साम्प्रदायिक तनाव, घृणा और अफवाह फैलने का खतरा है।’’
पत्र में कहा गया है, ‘‘राज्य में इस समय कानून व्यवस्था की अत्यधिक संवेदनशील और अस्थिर स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने इस चूक को बहुत गंभीरता से लिया है और यह सरकार के आदेश के उल्लंघन के समान है।’’
राज्य सरकार ने एयरटेल से शुक्रवार तक इस संबंध में लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा है। राज्य सरकार ने यह बताने को कहा है कि ‘‘इस कृत्य के लिए कौन से अधिकारी जिम्मेदार हैं’’ और ‘‘सरकार के आदेशों के उल्लंघन के लिए एयरटेल के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए।’’
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal