महिला आरक्षण संबंधी विधेयक पारित होने पर शिवराज ने जतायी प्रसन्नता..

भोपाल,। संसदीय निकायों में महिलाओं को एक तिहायी आरक्षण संबंधी विधेयक राज्यसभा में पारित होने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
श्री चौहान ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी पोस्ट में लिखा है, “राज्यसभा से नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 के पारित होने पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं। स्वर्णिम भविष्य की ओर अग्रसर नए भारत की नारी शक्ति को साधन संपन्न और सशक्त बनाने के साथ ही नीति निर्धारण में उनकी सहभागिता काे बढ़ाने वाला यह बिल नए अवसरों के द्वार खोलेगा।”
संसद के विशेष सत्र के दौरान यह विधेयक लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पारित हो गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal