गणपति बप्पा की भक्ति में सराबोर हुए भक्त -शिरोज़ कैफे में आयोजित हुआ गणपति बप्पा स्तुति संगीत उत्सव..

लखनऊ, । राजधानी के गोमती नगर स्थिति एसिड अटैक पीड़ितों द्वारा संचालित शीरोज हैंग आउट कैफे में रविवार को धुन बंजारा और जय बृज जी आरके फाउंडेशन के निर्देशन में गणपति बप्पा दिव्य भजन संध्या मनाया गया। इस आयोजन में गणपति बप्पा की स्तुति में गीत,गायन और नृत्य हुआ।
सुप्रसिद्ध गायिका पद्मा गिडवानी कुमार केशव,भक्ति शुक्ला,विनय श्रीवास्तव, जितेंद्र तिवारी,संजीव तिवारी, दिनेश त्रिवेदी और गणमान्य लोगों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। यूपिका तिवारी ने गणपति राखो मेरी लाज, पूरण कीजे मेरे काज से दिव्य भजन संध्या की शुरुआत की। दिप्ती सक्सेना ने घर में पधारो गजानंद जी गाकर उपस्थित जनों को भक्ति विभोर कर दिया। मोनिका अग्रवाल ने शिव के प्यारे गणेश,दिप्ती सिंह ने सबसे पहले गजानन मनाए तुम्हे सुनाया। और फिर इसके बाद दिव्य गीत संध्या की ऐसी बयार बही की चलती ही रही। गणेश वंदना के साथ भजन,गीतों एवं नृत्य की अनेक प्रस्तुतियां हुईं इसी के साथ गणपति स्तुति में डांडिया डांस किया गया।
डा.भक्ति शुक्ला गीत,सुषमा प्रकाश,हरीतिमा पंत, दीप्ती सिंह,जितेंद्र तिवारी सहित कइयों ने भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी। मॉरीशस से आए एना, भावेश,सूर्य एवं जय ने अपने गीत और नृत्य से माहौल को और भक्तिमय बनाकर सराबोर कर दिया। अंबुज अग्रवाल,सौरभ कमल, दीप्ती सक्सेना,स्नेहा रस्तोगी मोनिका अग्रवाल इत्यादि की मोहक प्रस्तुतियां हुईं। कार्यक्रम का सफल संचालन यूपिका तिवारी के द्वारा किया गया. संस्था के सभी सदस्य कुमार केशव,गगन शर्मा,अखिलेश श्रीवास्तव,अरुन मिश्रा,राजेश श्री. सौरभ कमल,विनय श्री मौजूद रहे। धुन बंजारा की अध्यक्ष मन्जू श्रीवास्तवा ने बताया संस्था के उद्देश्य के रूप में अपनी सनातन संस्कृति,तीर्थ यात्रा,तीर्थ स्थल पर भजन संध्या,सामाजिक सेवा में एसिड अटैक पीड़ितों के सहायतार्थ एवं पारिवारिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के आयोजन निरंतर होते रहते हैं।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal