Monday , September 23 2024

इटावा सफारी के भालू की मौत, तपेदिक और लिवर की बीमारी से था पीड़ित…

इटावा सफारी के भालू की मौत, तपेदिक और लिवर की बीमारी से था पीड़ित…

इटावा (उप्र), 29 सितंबर। इटावा सफारी पार्क (शेर सफारी) के एक उम्रदराज भालू भोलू का उपचार के दौरान निधन हो गया। तेरह वर्षीय भालू टीबी (तपेदिक) और लिवर की समस्या से पीड़ित था।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सफारी पार्क की निदेशक दीक्षा भंडारी ने बताया कि इटावा शेर सफारी में नर भालू भोलू को जब 2017 में रांची से यहां लाया गया तो वह बीमार लग रहा था। मई 2017 में उसका परीक्षण किया गया। जांच में भालू टीबी से ग्रसित पाया गया, साथ ही उसके लिवर में भी परेशानी थी। वह गंभीर हैपेटाइटिस, टीबी तथा लिवर की बीमारी से ग्रसित था और सफारी के डॉक्टर निरंतर उसका इलाज कर रहे थे।

भंडारी ने बताया कि 27 सितंबर 2023 को भोलू भालू के पीछे के पैरों में पूरी तरह पैरालाइसिस (लकवा) के लक्षण पाये गये। भालू का तुरंत इलाज शुरू किया गया लेकिन इलाज के बाद भी वह चलने फिरने में पूरी तरह से असमर्थ हो गया। उसे तत्काल हर संभव चिकित्सा उपलब्ध कराई गई।

उन्होंने बताया कि 28 सितंबर को सुबह भालू के आगे के हिस्से और पैरों में भी पैरालिसिस के लक्षण दिखे और 28 सितंबर, बृहस्पतिवार की दोपहर उसका निधन हो गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सियासी मियार की रिपोर्ट