जयपुर: बाइक टक्कर के बाद हुआ विवाद, लोगों ने युवक को पीट-पीटकर मारा, इलाके में तनाव..

जयपुर, । राजस्थान के जयपुर में सड़क हादसे के बाद एक बड़ा विवाद हो गया। यहां सुभाष चौक थाना इलाके के मेहरा कॉलोनी के पास दो बाइक सवार आपस में टकरा गए। वहीं बाइक टकराने के बाद दोनों बाइक सवार एक दूसरे से लड़ने लगे। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया और दोनों को न लड़ने की सलाह दी। इसके बाद एक बाइक सवार तो वहां से निकल गया लेकिन दूसरे बाइक सवार ने कॉलोनी वासियों से बैर ले लिया और उनसे भिड़ गया। इस दौरान कॉलोनी के लोगों और बाइक सवार के बीच जम
कर मारपीट हुई। मारपीट में 18 वर्षीय बाइक सवार इकबाल की मौत हो गई है। युवक की मौत को लेकर लोग विरोध जता रहे हैं। वहीं इस घटना के बाद से ही इलाके में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। साथ ही कई थानों की फोर्स समेत एसटीएफ की घटनास्थल पर तैनाती कर दी गई है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal