भोपाल में आज वायुसेना के लड़ाकू विमान दिखाएंगे हैरतअंगेज करतब..

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज (शनिवार) भारतीय वायुसेना का बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है। यहां बड़ी झील स्थित बोट क्लब क्षेत्र में आसमान में सुबह 9:30 बजे से वायुसेना के लड़ाकू विमान हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए नजर आएंगे।
भारतीय वायुसेना आठ अक्टूबर को अपना 91वां स्थापना दिवस मनाएगी। इस उपलक्ष्य में आज भोपाल में वायुसेना ने फ्लाई पास्ट का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को बड़ी झील के आसपास के क्षेत्र में खड़े होकर निशुल्क देखा जा सकेगा। समारोह में महिला पायलट भी शामिल होंगी।
भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल (एओसी-इन-सी अनुरक्षण कमान) विभाष पांडे ने बताया कि कार्यक्रम में 65 लड़ाकू विमान हैरतअंगेज करतबों से लोगों को उत्साहित करेंगे। आयोजन एयर शो पावर बियोंड बाउंड्रीज थीम पर होगा। समारोह के लिए 21 विमान राजाभोज एयरपोर्ट से और बाकी थ्री ईएमई सेंटर से उड़ान भरेंगे, जबकि आगरा, ग्वालियर और गाजियाबाद से उड़ान भरकर कुछ लड़ाकू विमान भी यहां अपना प्रदर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम को सोशल मीडिया प्लेटफार्म यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लाइव देखा जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि फ्लाई पास्ट में तेजस, आकाश गंगा, चिनूक, रुद्र, बादल, शमशेर, त्रिशूल, सारंग, जगुआर, सूर्यकिरण जैसे विमान और हेलिकाप्टर अपना जौहर दिखाएंगे। आयोजन में देशभर के 400 के करीब पायलट और आफिशियल सहभागिता करेंगे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal