केनोइंग और कयाकिंग में भारत के लिये निराशाजनक दिन..

हांगझोउ, 02 अक्टूबर । भारतीय खिलाड़ियों के लिये केनोइंग और कयाकिंग में सोमवार का दिन निराशाजनक रहा और चार फाइनल में उतरने के बावजूद वे पदक नहीं जीत सके।
नीरज वर्मा पुरूषों के एकल केनोए 1000 मीटर में 4:36.314 सेकंड का समय निकालकर सातवें स्थान पर रहे।
रीबासन सिंह एन और फिलेम ज्ञानेश्वर सिंह की भारतीय टीम पुरूष केनोए युगल 500 मीटर फाइनल में 1 : 54.723 सेकंड के समय के साथ आठवें स्थान पर रही।
भारतीय महिला टीम कयाक युगल 500 मीटर और केनोए युगल 500 मीटर फाइनल में आखिरी स्थान पर रही।
बिनिता चानू ओइनम और पार्वती गीता ने कयाक युगल 500 मीटर में 2:07.440 सेकंड का समय निकाला जबकि मेघा प्रदीप और शिवानी वर्मा केनोए युगल 500 मीटर में 2:17.614 का समय निकाल सकी।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal