महादेव सट्टा ऐप: छत्तीसगढ़ में जूस फैक्ट्री पर ईडी का छापा, फिल्मी सितारों को नोटिस जारी..

नई दिल्ली, 07 अक्टूबर ईडी ने ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव के सरगना सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल पर शिकंजा कसना शुरू दिया है। इस मामले में ईडी ने छत्तीसगढ़ के नेहरु नगर स्थित ऑर्बिट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में दबिश दी है।
शुक्रवार दोपहर से ईडी की टीम या जांच कर रही है। रेड के बाद इस फैक्ट्री के डायरेक्टर सौरभ जैन और शुभम गोस्वामी को ईडी ने अपने कब्जे में लिया है और ऑनलाइन सटोरिया सौरभ चंद्राकर के कनेक्शन के बारे में पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार सौरभ चंद्राकर ने नेहरु नगर सड़क-11 स्थित ओबिक फुड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोली है। सौरभ चंद्राकर जब दुबई चला गया को इस कंपनी का डायरेक्टर अपने भाई गितेश चंद्राकर को बना दिया।
जिसके बाद फरवरी 2022 में गितेश ने कंपनी छोड़ दी और तब उसने सौरभ जैन और शुभम गोस्वामी को डायरेक्टर बना दिया था। सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दुबई चले गए। वहा जाकर उन्होंने ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव शुरू किया और भाई गितेश को भी वहां बुला लिया।
बता दें कि महादेव सट्टा ऐप को लेकर ED लगातार छापेमारी कर रही है। इससे पहले एजेंसी ने मुंबई में 5 जगहों पर छापे मारे थे। बताया जा रही है कि महादेव का पैसा बॉलीवुड की मूवीज में भी लगा है। इसके चलते कुरैशी फिल्म प्रोडक्शन हाउस में भी रेड पड़ी है। वहीं इस मामले में कई फिल्मी सितारों को भी नोटिस भेजा गया है।
सियासी मियार की रेपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal