अभिनेत्री नुसरत भरूचा इजरायल में सुरक्षित, भारतीय दूतावास की मदद से हो रही स्वदेश वापसी…

नई दिल्ली, । भारतीय अभिनेत्री नुसरत भरूचा इजरायल में पूरी तरह सुरक्षित हैं। उनकी टीम उनसे संपर्क करने में कामयाब रही। भारतीय दूतावास की मदद से उनकी स्वदेश वापसी कराई जा रही है। नुसरत की टीम की प्रमुख सदस्य संचिता त्रिवेदी ने कुछ देर पहले यह जानकारी मीडिया को दी।..
संचिता ने कहा है कि भारतीय दूतावास की मदद से उन्हें सुरक्षित घर वापस लाया जा रहा है। वह पूरी तरह सुरक्षित हैं और भारत लौट रही हैं। इससे पहले उनकी टीम ने बयान जारी कर कहा था कि इजरायल में हमास के आक्रमण के बीच वहां मौजूद भारतीय अभिनेत्री नुसरत भरूचा से हमारा संपर्क टूट गया है। 38 वर्षीय अभिनेत्री नुसरत की टीम ने इस संबंध में मुंबई में बयान जारी कर चिंता जताई थी।
सियासी मियार की रिपोर्ट।
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal