गाजा में इजरायली हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,100 हुई…

गाजा, 12 अक्टूबर । इजरायली हवाई हमलों में फिलिस्तीनियों की मौत का आंकड़ा 1,100 तक पहुंच गया है। गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
ये हवाई हमले शनिवार को इस्लामिक रेजिस्टेंस मूवमेंट (हमास) द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए अचानक हमले के जवाब में किए गए।
बयान में कहा गया, “(इजरायली) सेना द्वारा किये गये हमले में 1,217 बच्चों और 744 महिलाओं सहित लगभग 5,339 फिलिस्तीनी घायल हो गए।”
मंत्रालय के अवर सचिव यूसुफ अबू अल-रिश ने संवाददाताओं से कहा कि फिलिस्तीनी एन्क्लेव में सभी अस्पताल के बेड़ भर गये है और संघर्ष जारी रहने के कारण दवाएं खत्म होने वाली है।
अबू अल-रिश ने कहा कि मंत्रालय घायल और बीमार लोगों के लिए आपातकालीन सेवाएं जारी रखने के लिए जनरेटर की सीमित शक्ति का उपयोग कर रहा है, क्योंकि गाजा पट्टी के बिजली संयंत्र में ईंधन खत्म हो गया है और इज़राइल द्वारा बिजली काट दी गई है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal