हादसे में तीन युवकों की मौत…

गोंडा (उप्र), 14 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने शनिवार को बताया कि मनकापुर थाना क्षेत्र के झिलाही निवासी अशोक कुमार उर्फ छेदी (42), डीहबल निवासी राघवेंद्र कुमार (25) और सुबोध प्रताप (32) शुक्रवार को मोटर साइकिल पर सवार होकर गोंडा शहर जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि रास्ते में कोतवाली नगर क्षेत्र में गोंडा-अयोध्या मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में मौके पर ही अशोक कुमार और राघवेंद्र कुमार की मौत हो गई जबकि सुबोध को गंभीर अवस्था में गोंडा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। शिवराज ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal