टीवीएस मोटर ने स्मार्टएक्सोनेक्ट तकनीक से लैस टीवीएस ज्यूपिटर-125 किया पेश…

चेन्नई, 17 अक्टूबर। दोपहिया और तिपहिया वाहनों की प्रमुख कंपनियों में से एक टीवीएस मोटर ने अपने उत्पाद खंड में विविधता लाते हुए मंगलवार को स्मार्टएक्सोनेक्ट तकनीक से लैस टीवीएस ज्यूपिटर-125 पेश किया।
कंपनी की ओर से एक बयान में दावा किया कि टीवीएस ज्यूपिटर 125 स्मार्टएक्सोनेक्ट तकनीक के साथ उन्नत ‘कनेक्टेड फीचर्स’ से लैस है। यह इस खंड में एक नया मील का पत्थर साबित होगा।
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिरुद्ध हलदर ने कहा कि आज की तेज-तर्रार दुनिया में एक-दूसरे से जुड़े रहना सुविधा से कहीं अधिक बन गया है… स्मार्टएक्सोनेक्ट के साथ बिल्कुल नए टीवीएस ज्यूपिटर-125 को इसी तरह से डिजाइन किया गया है…।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal