Monday , September 23 2024

ग्लोबल मार्केट में तेज गिरावट, एशियाई बाजारों पर भी बढ़ा दबाव…

ग्लोबल मार्केट में तेज गिरावट, एशियाई बाजारों पर भी बढ़ा दबाव…

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर । इजरायल और हमास के बीच जारी जंग, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में आई तेजी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में हुई बढ़ोतरी की वजह से दुनिया भर के शेयर बाजारों पर दबाव बढ़ गया है।

वॉल स्ट्रीट के सूचकांक पिछले सत्र के दौरान 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स में आज मामूली रिकवरी होती दिख रही है। इसी तरह यूरोपीय बाजार के सूचकांकों में भी पिछले सत्र के दौरान करीब 1 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। एशियाई बाजार भी आज लगातार दबाव में कारोबार करते नजर आ रहे हैं।

बॉन्ड यील्ड में तेजी और कच्चे तेल की कीमत में हो रही बढ़ोतरी का असर पिछले सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट के सूचकांक पर साफ-साफ नजर आया। दिनभर के कारोबार के बाद एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.34 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 4,314.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 219.45 अंक यानी 1.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,314.30 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज 0.15 प्रतिशत टूट कर 33,615.25 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

आपको बता दें कि अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। 10 साल का बॉन्ड यील्ड 4.9 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गया है, जो पिछले 16 साल का सर्वोच्च स्तर है। इसी तरह 2 साल का ट्रेजरी यील्ड 5.22 प्रतिशत की ऊंचाई पर पहुंच गया है। 2016 के बाद 2 साल की ट्रेजरी यील्ड का ये सबसे ऊंचा स्तर है। माना जा रहा है कि हाल में जारी आर्थिक आंकड़ों की वजह से अमेरिकी बाजार में अनिश्चितता का माहौल बन गया है, जिसकी वजह से निवेशक बिकवाली करके अपना पैसा निकालने की कोशिश में लग गए हैं।

अमेरिकी बाजार की तरह यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव में कारोबार करते रहे। एफटीएसई इंडेक्स 87.21 अंक यानी 1.15 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,588 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,965.99 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 156.78 अंक यानी 1.04 प्रतिशत टूट कर 15,094.91 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में भी आज लगातार कमजोरी बनी हुई है। एशिया के सभी 9 बाजारों के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 0.13 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 19,568.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,416.48 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। निक्केई इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 557.51 अंक यानी 1.74 प्रतिशत लुढ़क कर 31,484.74 अंक के स्तर तक गिर गया है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स भी 345.77 अंक यानी 1.95 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 17,386.75 अंक के स्तर तक टूट चुका है।

एशियाई बाजारों में कोस्पी इंडेक्स भी फिलहाल 1.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,419.01 एक अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.23 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,021.55 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स फिलहाल 1.14 प्रतिशत टूट कर 3,100.92 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.92 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 1,424.63 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स से 0.80 प्रतिशत गिर कर 6,872.18 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट