गोलियों से थर्राया समस्तीपुर, दो सगे भाइयों की गोली मार कर हत्या, रात में दुकान बंद कर लौट रहे थे घर…

समस्तीपुर (बिहार), 19 अक्टूबर । जिले के रोसडा थाना अंतर्गत राज्य राजमार्ग संख्या 88 रोसड़ा-सिंघिया रोड पर स्थित चोरवा पोखर के पास बुधवार-बृहस्पतिवार की मध्य रात्रि को अपनी दुकान बंद कर लौट रहे दो सगे भाइयों की गोली मार कर कथित तौर पर हत्या कर दी गई।
समस्तीपुर जिला पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 18 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे रोसडा थाना से लगभग चार किलोमीटर दूर रोसड़ा-सिंघिया रोड स्थित चोरवा पोखर के पास किराना व्यवसायी सुमित चौधरी (36 वर्ष) एवं उनके भाई अमित चौधरी (28 वर्ष) तब्बु ठाकुर बिरार रोड स्थित किराना दुकान बंद कर अलग-अलग मोटरसाईकिल से घर लौट रहे थे।
इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने पबड़ा गांव के निवासी दोनों भाइयों को गोली मारकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। रोसड़ा थाना की पुलिस ने दोनों घायलों को पुलिस वाहन से अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा पहुंचाया जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal