पुणे: मशहूर ज्वैलर्स के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी…

मुंबई, 19 अक्टूबर । पुणे जिले के कई इलाकों में स्थित ज्वेलर्स के यहां गुरुवार को सुबह से ही आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक आयकर विभाग ने छापेमारी का अधिकृत ब्योरा नहीं दिया है।
बताया जा रहा है कि 40 वाहनों में अधिकारियों की टीम आज सुबह से पुणे के हडपसर, मगरपट्टा और बानेर आदि इलाकों के ज्वैलर्स के घर और उनके कार्यालयों पर पहुंची है। इसके बाद आयकर विभाग की टीम ने मौके पर सभी कर्मचारियों और ज्वेलर्स के मोबाइल फोन जब्त कर लिये हैं। यह तलाशी टैक्स चोरी के मामले में की जा रही है। आयकर टीम यहां कागज-पत्र की जांच कर रही है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal