विजयादशमी पर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी ने गुरु गोरखनाथ का किया विशिष्ट पूजन..

गोरखपुर, 24 अक्टूबर । गोरखनाथ मंदिर में विजयादशमी पर्व का शुभारंभ मंगलवार प्रातःकाल श्रीनाथ जी (भगवान शिव के अवतार गुरु गोरक्षनाथ) के विशिष्ट पूजन अनुष्ठान से हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूजन अर्चन किया।
उल्लेखनीय है कि गोरक्षपीठाधीश्वर के विशेष परिधान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परंपरा का अनुसरण किया और विधि विधान से श्रीनाथ जी की पूजा-आराधना की। तत्पश्चात मंदिर में प्रतिष्ठित सभी देव विग्रहों का विशिष्ट पूजन किया। मुख्यमंत्री ने करबद्ध होकर श्रीनाथ जी और सभी देव विग्रहों की परिक्रमा भी की और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि की प्रार्थना की। इस दौरान नाथपंथ के परंपरागत विशेष वाद्य यंत्र नागफनी, शंख, ढोल, घंट, डमरू की गूंज से पूरा मंदिर परिसर भक्ति भाव में तरंगित होता रहा।
ज्ञातव्य हो कि परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी विजयदशमी के दिन (मंगलवार) सायंकाल गोरखनाथ मंदिर से गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा धूमधाम से निकालती है। पीठाधीश्वर, गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने वाहन पर सवार होते हैं। तुरही, नगाड़े व बैंड बाजे की धुन के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंचती है और यहां गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ से जुड़े मानसरोवर मंदिर पर देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना करते है। फिर, मानसरोवर रामलीला मैदान पहुँचने वाली शोभायात्रा यहां चल रही रामलीला में योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रभु श्रीराम का राजतिलक किया जाता है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal