कर्नाटक : आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपी 17 अधिकारियों के यहां छापेमारी..
बेंगलुरु, 30 अक्टूबर । कर्नाटक में लोकायुक्त अधिकारियों ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपी 17 सरकारी अधिकारियों के 70 से अधिक ठिकानों पर सोमवार को छापेमारी की।
लोकायुक्त सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी के दौरान भारी नकदी, सोना, अचल संपत्ति, महंगे वाहन, जमीन में निवेश और महंगे गैजेट आदि का पता चला।
लोकायुक्त के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस के कई दलों ने क्षेत्राधिकार पुलिस की सहायता से तड़के छापेमारी की।
पुलिस महानिरीक्षक (लोकायुक्त) डॉ. ए सुब्रमण्यहवारा ने बताया, ”हमने पूरे कर्नाटक में लोक सेवकों के खिलाफ 17 मामले दर्ज किए हैं। यह छापेमारी 70 स्थानों पर जारी है।”
लोकायुक्त सूत्रों के मुताबिक, ये छापे बेंगलुरु, मांड्या, रायचूर, बीदर, कलबुर्गी, चित्रदुर्ग, बल्लारी, तुमकुरु, उडुपी, हसन, बेलगावी, दावणगेरे और हावेरी जिलों में मारे गए।
उन्होंने कहा कि तलाशी और जांच जारी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal