पांचवी कक्षा तक स्कूल 10 नवम्बर तक रहेंगे बंद : आतिशी…

नई दिल्ली, । राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पांचवी कक्षा तक के स्कूलों को 10 नवम्बर तक बंद रखने का निर्णय लिया। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक्स पर स्कूलों को बंद रखने की जानकारी दी। उन्होंने कहा चूंकि प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ा हुआ है इसलिए दिल्ली में प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि कक्षा छह से बारहवीं तक के लिए स्कूलों को ऑनलाइन में शिफ्ट होने का विकल्प दिया जा रहा है।
ग़ौरतलब है कि प्रदूषण बढ़ने के कारण दिल्ली सरकार ने शुक्रवार और शनिवार को सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद कर दिया था।
उल्लेखनीय है कि पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की सफर-इंडिया वायु गुणवत्ता के अनुसार दिल्ली में औसत एक्यूआई आज 346 है जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। प्रदूषण स्तर में कल और बढ़ोत्तरी होकर औसत एक्यूआई 352 रहने की आशंका है।
इसके अलावा निर्माण एवं विध्वंस कार्यों पर पहले ही रोक लगा दी गई है। साथ ही बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल एलएमवी (4 पहिया वाहन) के संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है।
सियासी मियार की रेपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal