जोकोविच ने दिमित्रोव को हराकर खिताब जीता

पेरिस, 06 नवंबर । सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने रविवार को यहां पुरुष एकल फाइनल में ग्रिगोर दिमित्रोव को सीधे सेट में 6-4, 6-3 से हराकर पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता। जोकोविच ने सातवीं बार पेरिस मास्टर्स का खिताब जीतकर अपने ही रिकॉर्ड में सुधार किया। जोकोविच अब अगले सप्ताहांत शुरू होने वाले सत्रांत टूर्नामेंट एटीपी फाइनल्स में लगातार 18 जीत के क्रम के साथ उतरेंगे जिससे उनका मनोबल बढ़ा हुआ होगा। जोकोविच ने जुलाई में विंबलडन फाइनल में कार्लोस अल्कारेज के खिलाफ शिकस्त के बाद से कोई मैच नहीं गंवाया है। जोकोविच ने मैच के बाद कहा,‘रूबलेव ने मैच में अधिकतर समय मेरा उसी तरह से दम घोंट रखा था जैसे सांप मेंढक को दबाए रखता है।’ दिमित्रोव को भी दूसरे सेमीफाइनल में सातवीं वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सितसिपास के खिलाफ कड़ा संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने आखिर में तीन सेट तक चले इस मैच में 6-3, 6-7 (1), 7-6 (3) से जीत दर्ज की।
सियासी मियार की रेपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal