ब्रिसबेन इंटरनेशनल से वापसी करेगी नाओमी ओसाका…

ब्रिसबेन, 10 नवंबर। चार बार की एकल ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नाओमी ओसाका आस्ट्रेलियाई ओपन से पहले ब्रिसबेन इंटरनेशनल अभ्यास टूर्नामेंट के जरिये टेनिस कोर्ट पर वापसी करेंगी। टूर्नामेंट अधिकारियों ने पुष्टि की कि ओसाका 31 दिसंबर से सात जनवरी तक होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेगी।
दो बार की आस्ट्रेलियाई और अमेरिकी ओपन विजेता ओसाका ने पिछले साल गर्भवती होने के कारण आस्ट्रेलियाई ओपन से नाम वापिस ले लिया था। जापान में जन्मी ओसाका तीन वर्ष की उम्र में अपने माता पिता के साथ अमेरिका आ बसी थी। वह सितंबर 2022 के बाद से टूर पर नहीं खेली है। इस साल 14 जनवरी से शुरू हो रहे आस्ट्रेलियाई ओपन में वह भाग लेगी।
सियासी मियार की रपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal