असम : तिनसुकिया में सैन्य शिविर के बाहर धमाका..

तिनसुकिया। असम के तिनसुकिया जिले में एक सैन्य शिविर के गेट के बाहर ग्रेनेड में विस्फोट हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
उन्होंने बताया कि यह विस्फोट बुधवार शाम डिराक में एक सैन्य शिविर के गेट के सामने हुआ।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारी जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने शिविर के अंदर ग्रेनेड फेंकने की कोशिश की लेकिन वह बाहर गिर गया और उसमें विस्फोट हो गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं और दोषियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।’’
सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम, 1958 (अफस्पा) को एक अक्टूबर से असम के चार जिलों – डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, शिवसागर और चराइदेव में विस्तार दिया गया था।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal