मुजफ्फरपुर में ट्रक और ऑटो रिक्शा की टक्कर में तीन लोगो की मौत, आठ घायल…

मुजफ्फरपुर, 28 नवंबर। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच हुयी टक्कर में तीन लोगो की मौत हो गयी तथा आठ अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि ऑटो रिक्शा पर सवार लोग कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोनपुर से गंगा स्नान कर लौट रहे थे। इस दौरान बलिया चौक पर ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी। इस घटना में ऑटो रिक्शा पर सवार तीन लोगों मौत हो गयी तथा आठ अन्य घायल हो गये। ऑटो रिक्शा पर सवार लोग सीतामढ़ी के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है। सूत्रों ने बताया कि घायलों को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal