ईरान :विदेशियों के अपहरण के संदेह में चार गैंगस्टर गिरफ्तार..

तेहरान, 10 दिसंबर । पश्चिम अजरबैजान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत में विदेशियों को बंधक बनाने में शामिल होने के आरोप में एक गिरोह के चार प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने शनिवार को दी।
आईआरजीसी की मीडिया शाखा सेपा न्यूज ने प्रांत के हमजेह सैय्यद अल-शोहदा बेस पर आईआरजीसी के ग्राउंड फोर्स के कमांडर अली अकबर पौर-जमशीदियान के हवाले से कहा कि संदिग्धों को शुक्रवार को खोय काउंटी के सीमावर्ती इलाकों से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने अधिक जानकारी दिए बिना बताया कि संदिग्धों पर काउंटी के सीमावर्ती इलाकों में विदेशी नागरिकों की तस्करी, उत्पीड़न करने और उनसे पैसे वसूलने का आरोप है।
सियासी मियार की रपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal