मनिंदर, नितिन और श्रीकांत ने लगाए शानदार सुपर 10, पटना पाइरेट्स को मिली पहली हार..

बेंगलुरु, 13 दिसंबर । बंगाल वॉरियर्स ने अपने तूफानी प्रदर्शन के दम पर मंगलवार रात यहां बेंगलुरु के श्री कांतिरावा स्टेडियम में पटना पाइरेट्स को 60-42 के बड़े अंतर से हरा दिया। पटना की प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-10 में यह पहली हार है।
बंगाल वॉरियर्स और पटना पाइरेट्स के बीच इस मुकाबले में कुल 102 पॉइंट हासिल हुए, जोकि पीकेएल के इतिहास में चौथा सबसे बड़ा मैच पॉइंट बन गया। मनिंदर सिंह के 15 पॉइंट, नितिन कुमार के 14 और श्रीकांत जाधव के 12 पॉइंट के दम पर बंगाल वॉरियर्स ने अपना अजेय क्रम जारी रखा जबकि पटना का विजय रथ रोक दिया।
इस सीजन की दो अजेय टीमों के बीच का मुकाबला काफी कड़ा रहा। बंगाल वॉरियर्स के मनिंदर सिंह शाम की पहली रेड में ही टैकल कर लिए गए। पाइरेट्स ने अपने डिफेंस के सहारे यह सुनिश्चित किया कि वे पॉइंट न गंवाएं, जबकि दूसरे छोर पर सचिन पॉइंट लेते रहे और उन्होंने स्कोरकार्ड को चलाना जारी रखा।
लेकिन नितिन कुमार ने शानदार 5 पॉइंट (एक ही रेड में) के साथ सुपर रेड करके पहले हाफ के अंतिम 10 मिनट में मैच का रुख बदल दिया। वॉरियर्स ने फिर तीन अंकों की बदौलत एक पॉइंट की बढ़त बना ली। तीन मिनट के अंदर ही एक बड़ा उलटफेर हुआ, जब बंगाल वॉरियर्स ने मुकाबले में पहली बार पटना को ऑल आउट कर दिया और 16-11 की बढ़त हासिल कर ली।
दूसरे हाफ की शुरुआत में पटना पाइरेट्स की टीम 11 पॉइंट से पीछे थी। हालांकि थोड़ी वापसी के बावजूद, जल्द ही उसे दूसरी बार ऑल आउट का सामना करना पड़ा। बंगाल वॉरियर्स ने फिर 34-22 की शानदार बढ़त बना ली। इसी बीच, मनिंदर और जाधव ने अपना सुपर 10 पूरा कर लिया।
वॉरियर्स ने फिर मैच के अंतिम मिनटों में तीसरी बार पटना की टीम को ऑल आउट कर दिया और 18 पॉइंट की बड़ी जीत के साथ पाइरेट्स का विजय रथ रोक दिया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal