विकास इकोटेक ने चुकाया 119 करोड़ रुपये का कर्ज,वित्त वर्ष के अंत तक ऋण मुक्त होने का लक्ष्य..

नई दिल्ली, 13 दिसंबर । पुनर्चक्रण कंपनी विकास इकोटेक ने अपना 119 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है। कंपनी ने इस वित्त वर्ष के अंत तक कर्ज मुक्त होने का लक्ष्य रखा है। कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, उसका बकाया ऋण अब 42.5 करोड़ रुपये है।
विकास इकोटेक के एक अधिकारी ने बयान में कहा, ‘‘इस वित्त वर्ष में हमने अभी तक अपने ऋणदाताओं का 118.70 करोड़ रुपये अदा किए हैं। अब हमारा लक्ष्य वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक ऋण मुक्त कंपनी बनना है।” कंपनी पुनर्चक्रण के जरिए पीईटी (पॉलीइथाइलीन टेरेफ्थेलेट) यौगिकों और पीवीसी (पॉलीविनाइल क्लोराइड) यौगिकों की एक विस्तृत
श्रृंखला का निर्माण करती है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal