अर्शदीप, आवेश की घातक गेंदबाजी, दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराया…

जोहान्सबर्ग, 18 दिसंबर भारत ने अर्शदीप सिंह पांच विकेट और आवेश खान चार विकेट की घातक गेंदबाजी तथा साई सुदर्शन के नाबाद 55 रन और श्रेयस अय्यर की 52 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत रविवार को तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हरा दिया है।
117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन की सलामी भारतीय जोड़ी ने पहले विकेट के लिए मात्र 23 रन ही जोड़ सकी थी कि मुल्डर ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर गायकवाड़ पांच रन को पगबाधा कर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये श्रेयस अय्यर ने सुदर्शन के साथ दूसरे विकेट के लिए मजबूत साझेदारी कर भारतीय टीम की जीत पक्की कर दी। 15.5 ओवर में श्रेयर 52 रन को फेहलुकवायो ने मिलर के हाथों कैच आउट कराया। उस समय टीम को स्कोर 111 रन था। सुदर्शन 55 रन बनाकर और तिलक वर्मा एक पर नाबाद रहे। भारत ने 16.4 ओवर में 117 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। भारत इस जीत के साथ ही श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली है। दक्षिण अफ्रीका की ओर से वियान मुल्डर और एंडिले फेहलुकवायो ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले आज यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम का कोई भी बल्लेबाज भारतीय तेज गेंदबाजों का सामने नहीं टिक पाया और तू चल मैं आया की तर्ज पर पवेलियन लौट गये। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और तीन रन पर उसने दो विकेट गंवा दिये। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन तीसरा विकेट गिरने के बाद दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ताश के पत्ते की तरह ढह गए।
फेहलुकवायो ने टीम के लिए सबसे अधिक 33 रन बनाए। टोनी डी जोरजी ने 28 रन, एडेन मार्करम ने 12 रन बनाये तथा तबरेज शम्सी 11 रन पर नाबाद रहे। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सके। तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हुये। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 27.3 ओवर में 116 रन ढ़ेर हो गई। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 37 रन देकर पांच विकेट लिये और आवेश खान ने 27 रन देकर चार विकेट चटकाये। इसके अलावा कुलदीप यादव को एक विकेट मिला।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal