जम्मू में रोहिंग्याओं को आश्रय देने वालों के खिलाफ कार्रवाई..

जम्मू, । जम्मू कश्मीर पुलिस ने जम्मू जिले में रोहिंग्याओं (अवैध प्रवासियों) को आश्रय देने वाले मददगारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।
आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है जो देश के गैर-नागरिकों (रोहिंग्या) को आश्रय देने और सरकारी लाभ दिलाने में मददगार रहे हैं। इनके खिलाफ जम्मू के विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
उन्होंने बताया कि जम्मू जिले में उन स्थानों पर जहां ऐसे लोगों को ठहराया जाता है तथा उन्हें सुविधा देने वालों के आवासीय स्थानों पर भी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में प्रक्रिया के तहत तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान अवैध रूप से हासिल पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक दस्तावेज समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्रियों को जब्त किया गया है।
उन्होंने कहा कि मामलों की जांच शुरू हो गयी है और भविष्य में ऐसे सभी डिफॉल्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal