चीन में भूकंप से 113 की मौत, 782 घायल..

जिशिशान, 20 दिसंबर । पश्चिमोत्तर चीन के गांसु प्रांत में सोमवार आधी रात को आए भूकंप के कारण 113 की मौत हुयी है, जबकि 782 लोग घायल हुए हैं।
स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
प्रांतीय भूकंप राहत मुख्यालय के अनुसार मंगलवार अपराह्न एक बजे तक गांसु में भूकंप से 155,393 घर क्षतिग्रस्त हो गए।
चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार सोमवार को रात 11:59 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गयी थी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal