संसद सुरक्षा चूक मामले में भाजपा सांसद सिम्हा का बयान दर्ज किया गया: संसदीय कार्यमंत्री…

नई दिल्ली, 22 दिसंबर । संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को कहा कि संसद सुरक्षा चूक मामले में जांच के तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सदस्य प्रताप सिम्हा का बयान दर्ज किया गया है।
जोशी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 13 दिसंबर को सुरक्षा में चूक के मामले में जांच जारी है और रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद कानून के तहत आगे की कार्रवाई होगी।
वर्ष 2001 में संसद पर हुए आतंकवादी हमले की बरसी के दिन दो व्यक्ति – सागर शर्मा और मनोरंजन डी शून्यकाल के दौरान लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए और केन से पीले रंग की गैस छोड़ी। हालांकि, सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया।
शर्मा और मनोरंजन को दर्शक दीर्घा के पास की संस्तुति सिम्हा के कार्यालय की ओर से की गई थी। सिम्हा मैसूर से लोकसभा सदस्य हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal