ईरानी नौसेना में नई स्वदेशी मिसाइल प्रणाली, हेलीकॉप्टर शामिल…

तेहरान, 25 दिसंबर । ईरानी नौसेना ने रविवार को दक्षिणपूर्वी प्रांत सिस्तान और बलूचिस्तान में आयोजित एक समारोह में क्रूज मिसाइल प्राणाली और हेलीकॉप्टर सहित नए घरेलू हथियारों की आपूर्ति प्राप्त की। यह जानकारी सिन्हुआ ने सोमवार को सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए के हवाले से दी।
रिपोर्ट के अनुसार, कोनारक काउंटी में आयोजित समारोह में सेना के कमांडर अब्दोलरहीम मौसवी, नौसेना कमांडर शाहराम ईरानी और अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारी शामिल हुए।
आईआरएनए के अनुसार, हथियारों और उपकरणों में तलाइह और नासिर क्रूज़ मिसाइल प्रणाली, घरेलू इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियों से लैस और टोही अभियानों में सक्षम हेलीकॉप्टर और वाहक-लॉन्च कामिकेज़ ड्रोन शामिल हैं।
श्री ईरानी ने समारोह में कहा कि तलइह प्रणाली की परिचालन सीमा 1,000 किलोमीटर है और यह उड़ान में दिशा परिवर्तित कर सकती है, जबकि 100 किलोमीटर की रेंज वाले नासिर में उच्च विनाशकारी शक्ति है और इसे विभिन्न वर्गों के रॉकेट लॉन्चिंग जहाजों पर स्थापित किया जा सकता है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal