प्लांट में रखे गैस सिलेंडर से क्लोरीन गैस का रिसाव,स्थानीय को सुरक्षित स्थानों पर ..पहुंचाया
क्लोरीन गैस के सिलेंडरों से रिसाव की जांच की जा रही है :एसएसपी
देहरादून। राजधानी के उपनगर प्रेमनगर क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक प्लांट में रखे गैस सिलेंडरों से क्लोरीन गैस रिसाव से अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड के कर्मियों की टीम ने सूचना मिलते ही तत्काल बचाव अभियान चलाया। प्लांट के आसपास रहने वाले लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। एसएसपी देहरादून स्वयं मौके पर जाकर राहत और बचाव कार्यों का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
मंगलवार भोर में थाना प्रेम नगर को सूचना मिली कि झाझरा क्षेत्र में स्थित एक प्लॉट में रखे गैस सिलेंडरों से क्लोरीन गैस का रिसाव हो रहा है। उक्त सूचना पर थाना प्रेमनगर से पुलिस बल और पुलिस स्टेशन देहरादून से फायर कर्मियों की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। घटना के संबंध में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को सूचित करते हुए मौके पर बुलाया गया।
सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह स्वयं मौके पर पहुंचते हुए का बचाव कार्यों का जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। रेस्क्यू टीमों की ओर से मौके पर राहत व बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए आस-पास के क्षेत्र में स्थित घरों से लोगों को रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। मौके से गैस सिलैंडरों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। उक्त खाली प्लॉट में गैस सिलेंडरों को किन कारणों से रखा गया था, इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal