Wednesday , January 15 2025

एनटीआर जूनियर की फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ की पहली झलक रिलीज..

एनटीआर जूनियर की फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ की पहली झलक रिलीज..

मुंबई,। मैन ऑफ मासेस एनटीआर जूनियर की आने वाली फिल्म ‘देवरा: भाग 1’ की पहली झलक रिलीज हो गयी है। कोराताला शिव द्वारा निर्देशित और युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित, फिल्म ‘देवरा: भाग 1’ नंदमुरी कल्याण राम द्वारा प्रस्तुत की गई है। अनिरुद्ध रविचंदर ने इस फिल्म का संगीत तैयार किया है। ‘देवरा: भाग 1’ की पहली झलक रिलीज कर दी गयी है। यह शानदार झलक फिल्म के भव्य पैमाने और देवरा के किरदार का परिचय देती है। एनटीआर जूनियर ने हर भाषा में अपने रोंगटे खड़े कर देने वाले डायलॉग को परफेक्शन के साथ पेश कर सबको चौंका दिया है। ‘देवरा: पार्ट 1’ में सह-कलाकार सैफ अली खान और जान्हवी कपूर हैं। यह फिल्म 05 अप्रैल, 2024 को रिलीज होगी।

सियासी मियार की रीपोर्ट