12वीं फेल की अभिनेत्री मेधा शंकर हैं शाहरुख खान की बड़ी प्रशंसक, बताई अपनी पसंदीदा फिल्में…

मुंबई, 19 जनवरी )। अभिनेत्री मेधा शंकर इस समय बॉलीवुड की असीम ऊंचाइयों को छू रही हैं।उन्हें पिछली बार विक्रांत मैसी के साथ फिल्म 12वीं फिल्म में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई।12वीं फिल्म की अपार सफलता के बाद मेधा की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है, लेकिन क्या आप जानता हैं मेधा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं?इस बात का खुलासा अभिनेत्री ने खुद किया है।रिपोर्ट के मुताबिक, मेधा ने कहा, मैं शाहरुख सर की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। मैंने उनकी सारी फिल्में देखी हैं। कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम और कल हो ना हो मेरी पसंदीदा फिल्मों में शामिल हैं। मैं अक्सर उनकी बातें सुनकर मंत्रमुग्ध हो जाती हूं।उन्होंने आगे कहा कि शाहरुख एक अच्छे अभिनेता होने के साथ बहुत बेहतरीन व्यक्ति भी हैं। इसलिए ही लोग उनसे इतना प्यार करते हैं।मेधा ने वेब सीरीज बीचम हाउस के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था, जो 2019 में रिलीज हुई थी।इसके बाद मेधा ने बॉलीवुड का रुख किया और वह 2021 में आई कीर्ति कुल्हारी की फिल्म शादीस्तान में नजर आईं। हालांकि, उन्हें दर्शकों के बीच पहचान 12वीं फेल से मिली है।मेधा 2021 में रिलीज हुई वेब सीरीज दिल बेकरार में भी नजर आ चुकी हैं। यह सीरीज डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal