Monday , November 24 2025

ठाणे में एक कंटेनर पलटने से उसमें लगी आग, एक व्यक्ति की मौत.

ठाणे में एक कंटेनर पलटने से उसमें लगी आग, एक व्यक्ति की मौत.

ठाणे, 19 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे में बृहस्पतिवार देर रात एक कंटेनर पलट गया और उसमें आग लग गई, जिसमें जलकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि यह घटना हीरानंदानी एस्टेट के पास घोड़बंदर रोड पर देर रात करीब 2.35 बजे हुई।

कंटेनर खाली था लेकिन पलटने के बाद इसमें आग लग गई। आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को करीब एक घंटे का समय लगा।

अधिकारी ने बताया कि कंटेनर के अंदर एक जला हुआ शव मिला। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद मार्ग पर यातायात लगभग तीन घंटे तक बाधित रहा।

सियासी मियार की रीपोर्ट